सूरत की बेटी बनी संयुक्त राष्ट्र में भारत की क्षेत्रीय राजदूत
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम टुंजा इको-जेनरेशन का सम्मान
अहमदाबाद/दि.२४– पर्यावरण संरक्षण के बारे में जोश से भरी और इसकी सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध देश की एक बेटी को संयुक्त राष्ट्र ने बड़ा सम्मान दिया है. गुजरात के सूरत की एक 17 वर्षीय लड़की को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम टुंजा इको-जेनरेशन द्वारा भारत के लिए क्षेत्रीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.
नव नियुक्त क्षेत्रीय राजदूत ख़ुशी चिंदालिया का कहना है कि उन्होंने अपने गृहनगर के चारों ओर हरियाली को कंक्रीट के जंगलों में तब्दील होते हुए देखने के बाद प्रकृति को बचाने के उपाय तलाशने शुरू कर दिए थे.
महत्वपूर्ण और सम्मानित नियुक्ति से ख़ुशी को पर्यावरण के खजाने की सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने और पर्यावरण संरक्षण में भारत के योगदान पर चर्चा करने के लिए एक मंच मिलेगा. उसके पास दुनिया भर के अन्य राजदूतों के साथ इस विषय पर चर्चा करने का अवसर भी होगा.