देश दुनिया

टाटा स्टील इंडिया शतरंज टूर्नामेंट रद्द

कोविड-१९ महामारी के चलते लिया गया फैसला

नई दिल्ली/दि.११ –  कोविड-19 महामारी के कारण इस साल ‘टाटा स्टील इंडिया रैपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंटÓ का आयोजन नहीं होगा. आयोजको ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर 2020 सत्र के लिए इस टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला किया. यह टूर्नामेंट ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है. पिछले साल इसमें भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद सहित 10 ग्रैंडमास्टरों ने हिस्सा लिया था, जिसे विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन ने जीता था. टाटा स्टील कार्पोरेट सेवा के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने कहा, ”महामारी के दौरान शतरंज के प्रशंसकों और खेल बिरादरी की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए हमने इस वर्ष टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला किया है.
टूर्नामेंट के स्थानीय आयोजक गेमप्लान स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि वे टूर्नामेंट को 2021 में आयोजित करने का इंतजार करेंगे.

Related Articles

Back to top button