देश दुनिया

जूनी पेंशन योजना के लिए शिक्षक समिति का स्पेशल यूनिट जल्द

प्रदेश अध्यक्ष उदय शिंदे ने कहा

पैठण /दि.६ – जूनी पेंशन योजना के लिए जल्द ही स्पेशल यूनिट स्थापित किया जाएगा ऐसा शिक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदय शिंदे ने कहा. वे महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के त्रैवार्षिक अधिवेशन व पैठन में आयोजित शिक्षक सम्मेलन में बतौर सम्मेलन अध्यक्ष के रुप में उपस्थित थे. सम्मेलन में उदय शिंदे ने आगे कहा कि 2005 के पश्चात नौकरी पर लगे शिक्षकों के लिए व जून पेंशन योजना के लिए शिक्षक समिति के राज्यस्तरीय स्पेशल जल्द ही स्थापित किया जाएगा. जिसमें राज्य, जिला, तहसील स्तरीय शिक्षकों का सहभाग होगा.
जूनी पेंशन यही एक मुद्दा इस यूनिट में होगा. यूनिट के माध्यम से 2005 के पश्चात सभी शिक्षकों को जब तक पेंशन नहीं मिल जाती तब तक यह लडाई जारी रहेगी. यह यूनिट राज्यभर में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है जल्द ही इस स्पेशन यूनिट के माध्यम से शिक्षको को न्याय दिया जाएगा ऐसा भी आश्वासन इस समय समिति के प्रदेशाध्यक्ष उदय शिंदे ने दिया है. सम्मेलन में पैठन तहसील की नई कार्यकारिणी भी गठित की गई. कुछ तहसील स्तर के पदाधिकारियों को जिला व विभागीयस्तर की जवाबदारी दी गई. इस अवसर पर सैकडो शिक्षकों ने महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद में प्रवेश लिया है ऐसी जानकारी प्रसिद्धि प्रमुख राजेश सावरकर ने दी.

Related Articles

Back to top button