महाराष्ट्र के हिस्से में आये दस पद्मसम्मान
जनरल बिपीन रावत व शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे को पद्मविभूषण
* टाटा सन्स के चेअरमैन नटराजन चंद्रशेखरन, सायरस पूनावाला व सत्या नडेला को पद्मभूषण
* सुलोचना चव्हाण, डॉ. हिम्मतराव बावस्कर, डॉ. विजय डोंगरे को पद्मश्री
नई दिल्ली/दि.26– विगत माह हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गये भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपीन रावत सहित महाराष्ट्र की ख्यातनाम शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याणसिंह को केंद्र सरकार द्वारा गत रोज पद्मविभूषण पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई. वहीं कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन तैयार करनेवाले सीरम इन्स्टिटयूट के सायरस पूनावाला, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुध्ददेव भट्टाचार्य, आयटी क्षेत्र में देश का नाम रोशन करनेवाले सुंदर पिचई व सत्या नडेला तथा टाटा सन्स के चेअरमैन नटराजन चंद्रशेखरन को पद्मभूषण से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही 71 गणमान्यों को पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की गई है. जिसमें महाराष्ट्र की लावणी गायिका सुलोचना चव्हाण, सर्पदंश पर औषध की खोज करनेवाले डॉ. हिम्मतराव बावस्कर व डॉ. विजयकुमार डोंगरे सहित टोकिओ ओलम्पिक में भालाफेंक स्पर्धा में देश को सुवर्ण पदक दिलानेवाले नीरज चोपडा का भी समावेश है.
* तीन को मरणोपरांत पद्मविभूषण
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार द्वारा कुल चार लोगों के नामोें की घोषणा पद्मविभूषण सम्मान के लिए की गई. जिसमें से तीन को यह सम्मान मरणोपरांत प्राप्त हो रहा है. जिनमें जनरल बिपीन रावत, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याणसिंह व शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देनेवाले राधेश्याम खेमका का समावेश है.
* राज्य के गौरव मूर्ति