देश दुनिया

श्रीनगर के HMT इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला

दो जवान शहीद

नई दिल्ली/दि.२६ – जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि श्रीनगर के एचएमटी इलाके में गुरुवार दोपहर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवानों को आर्मी बेस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. खबर है कि दोनों जवान शहीद हो गए हैं. इस बीच सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आइजीपी कश्मीर रेंज विजय कुमार ने आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हमले को तीन आतंकवादियों ने अंजाम दिया है. यही नहीं इसके पीछे जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का हाथ है. ये आतंकी मारूति कार में सवार थे. हमला करने के बाद फरार आतंकियों का पीछा किया जा रहा है. गाड़ी में सवार तीन आतंकवादियों में से दो के पास हथियार थे जबकि तीसरा कार चला रहा था. दो विदेशी आतंकदी बताए जा रहे हैं. शहीद जवान सेना की किलो बटालियन की क्यूआरटी टीम के थे.

Back to top button