देश दुनियामुख्य समाचार

ठाकरे गुट की दिक्कते और बढी

समता पार्टी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली दि.23 – महाराष्ट्र में जारी सत्ता संघर्ष को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. जिसकी ओर सभी की निगाहे लगी हुई है. वहीं अब ठाकरे गुट की दिक्कते बढती नजर आ रही है. क्योंकि ठाकरे गुट को आवंटित मशाल चुनाव चिन्ह वापिस मिलने हेतु समता पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. विशेष उल्लेखनीय है कि, दो दिन पहले ही सीएम एकनाथ शिंदे ने समता पार्टी के नेताओं से मुलाकात की गई. जिसके बाद समता पार्टी द्बारा सुप्रीम कोर्ट में उद्धव ठाकरे गुट को दिए गए चुनाव चिन्ह को लेकर याचिका दाखिल की गई. शिंदे गुट व ठाकरे गुट के बीच विवाद जारी रहते समय निर्वाचन आयोग ने ठाकरे गुट को अस्थायी रुप से मशाल चुनाव चिन्ह दिया था. जिसका ठाकरे गुट द्बारा पुणे के कस्बा व चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में प्रयोग किया जा सकता है. वहीं इसके बाद इस चुनाव चिन्ह को ठाकरे गुट से वापिस लेने की मांग को लेकर समता पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. क्योंकि यह चुुनाव चिन्ह समता पार्टी को पहले से आवंटित है.

Related Articles

Back to top button