देश दुनियामुख्य समाचार

ठाकरे गुट की ‘मशाल’ सुरक्षित

दिल्ली हाईकोर्ट ने दी बडी राहत

* समता पार्टी की दूसरी याचिका भी खारिज
नई दिल्ली/दि.3- शिवसेना उध्दव बालासाहब ठाकरे गुट को आज उस समय बडी राहत मिली, जब ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह को लेकर समता पार्टी की ओर से दायर याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारीज कर दिया. इस याचिका में समता पार्टी ने ठाकरे गुट को ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह दिये जाने का विरोध किया था और इस चुनाव चिन्ह पर अपना दावा रहने की बात कही थी. विशेष उल्लेखनीय है कि, समता पार्टी की याचिका दूसरी बार खारिज हुई है.
बता दें कि, ठाकरे गुट व शिंदे गुट की ओर से शिवसेना नाम और पार्टी के चुनावी चिन्ह धनुष्ण बाण पर दावा किये जाने के चलते निर्वाचन आयोग ने शिवसेना पार्टी के नाम और धनुष्य बाण चुनावी चिन्ह को फ्रीज कर दिया था. पश्चात अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए ठाकरे गुट को निर्वाचन आयोग की ओर से ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह दिया गया. लेकिन इस चुनाव चिन्ह पर समता पार्टी ने अपना दावा ठोंका और यह चुनाव चिन्ह ठाकरे गुट को दिये जाने पर अपनी आपत्ति भी जताई. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने समता पार्टी की इस याचिका को दूसरी बार खारिज कर दिया है. ऐसे में अब समता पार्टी द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं इस बीच अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर आज गुरूवार 3 नवंबर को ही उपचुनाव हेतु मतदान हो रहा है. जिसमें ठाकरे गुट की ओर से ‘मशाल’ चुनाव चिन्ह पर ऋतुजा लटके मैदान में है.

Back to top button