राज्य सरकार पर भारी पड सकता है नवनीत राणा वाला मामला
लोकसभा अध्यक्ष के साथ ही अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
नई दिल्ली/दि.26– अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा के साथ जेल में न्यायिक हिरासत के दौरान हीन व भेदभावपूर्ण व्यवहार किये जाने की जानकारी को लोकसभा अध्यक्ष के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने काफी गंभीरता से लिया है और केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखते हुए पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. ऐसे में सांसद नवनीत राणा द्वारा लगाये गये आरोप राज्य सरकार पर भारी पड सकते है. ऐसे स्पष्ट आसार दिखाई दे रहे है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को भेजे गये पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि, सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी और उनके साथ किये गये अमानवीय व्यवहार के संदर्भ में तुरंत विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाये. जिसे राज्य सरकार के लिए दूसरा जबर्दस्त झटका माना जा रहा है. ऐसे में अब सभी की निगाहें इस ओर लगी हुई है कि, राज्य सरकार द्वारा इसे लेकर अपनी ओर से क्या जवाब दिया जाता है..