केन्द्र सरकार ने दिए राज्य के बाढग्रस्तों को 1 हजार 492 करोड
नई दिल्ली/ दि. 2– केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय द्बारा मंगलवार को राज्य के बाढग्रस्त क्षेत्रों के लिए 1 हजार 492 रूपए की निधि जारी की गई. आसाम, मिजोरम, केरल, त्रिपुरा, नागालैंड, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगना, मणिपुर के बाढग्रस्त क्षेत्रों में बाढ से हुए नुकसान का जायजा लेने केन्द्र सरकार द्बारा पथक भिजवाए गये. पथक की रिपोर्ट आने के पश्चात उन्हें भी निधि का वितरण किया जायेगा. महाराष्ट्र राज्य सहित 13 बाढग्रस्त राज्यों के लिए 5,858.7 करोड की निधि जारी की गई है.
* किस राज्य को कितने निधि की मदद
आंध्रप्रदेश 1 हजार 36 करोड
आसाम 776 करोड
बिहार 655.60 करोड
गुजरात 600 करोड
बंगाल 438 करोड
तेलंगना 416.80 करोड
हिमाचल प्रदेश 189.20 करोड
केरल 145.60 करोड
मिजोरम 50 करोड
नागालैंड 21.60 करोड
सिक्किम 19.20 करोड
त्रिपुरा 25 करोड