देश दुनिया
रामलीला की प्राण-प्रतिष्ठा 1 मिनट 24 सेकेंड में पूरी होगी:
मुहूर्त 22 जनवरी दोपहर 12:29:08 बजे से; मुहूर्त शुद्धि के लिए सोना दान किया जाएगा
अयोध्या /दि.23- अयोध्या में रामलीला की प्राण-प्रतिष्ठा महज 1.24 मिनट में होगी। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है द्रविड़ बंधु पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और पं. विश्वेश्वर शास्त्री ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा। यानी कुल 1 मिनट 24 सेकेंड का ही प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त होगा।”
इस मुहूर्त की शुद्धि भी की जाएगी। मुहूर्त शुद्धि का समय 20 मिनट का होगा। यह 19 जनवरी की शाम 6 बजे से शुरू होगा, जो 6 बजकर 20 मिनट तक चलेगा। इसके बाद 20 जनवरी को सूर्योदय से पहले मुहूर्त शुद्धि का संकल्प होगा। पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही काशी कॉरिडोर के लोकार्पण और राम मंदिर शिलान्यास का मुहूर्त तय किया था।