देश दुनिया

‘कोर्ट खुद लॉकडाउन लगाने का आदेश दे रहे’

PM मोदी के संबोधन पर विपक्ष ने कसे तंज

नई दिल्ली/दि. 20 – देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मंगलवार रात देश के नाम संबोधन के बाद अब विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला किया है.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी पर कोरोना संकट को नहीं संभाल पाने को लेकर हमला किया है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि आज रात 8.45 बजे के ज्ञान का सार. मेरे बस का कुछ नहीं, यात्री अपने सामान यानी जान की रक्षा स्वयं करें. कोविड-19.
वहीं एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि पीएम ने कहा है कि लॉकडाउन राज्यों के लिए अंतिम विकल्प होना चाहिए, लेकिन देश की विभिन्न अदालतों ने लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं. लोगों को उम्मीद थी कि प्रवासी श्रमिकों, गरीबों, छोटे व्यापारियों के लिए पीएम की तरफ से एक राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी.

इसके अलावा टीएमसी नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी ट्वीट कर बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर कहा कि शब्द शब्द शब्द. आप सत्ता की लालसा करते हैं और फिर सिर्फ शब्दों से लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. बहुत हो चुका. वैक्सीन कहां हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण का सार ये है- लोगों की अपनी जिम्मेदारी खुद की है. अगर आप इससे पार पा लेते हैं कि तो किसी उत्सव और महोत्सव में जरूर मिलेंगे. तब तक के लिए शुभकमानाएं. ईश्वर आपकी रक्षा करे.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आई है. हालांकि उन्होंने राज्यों को ये भी सलाह दी कि कोरोना से मुकाबले के लिए लॉकडाउन का इस्तेमाल अंतिम विकल्प के रूप में किया जाए. राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की संभावना को खारिज किया और राज्यों को भी इससे बचने की सलाह दी.

Related Articles

Back to top button