सूट-बूटवाले दोस्तों का कर्जा माफ कर अन्नदाताओं की पूंजी की जा रही साफ
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना
नई दिल्ली/दि.१८– अडानी, अंबानी जैसे पूंजीपति मित्रों के 875000 करोड़ रूपए की कज़ऱ् माफ़ी को लेकर राहुल गाँधी ने आज प्रधान मंत्री मोदी पर सीधा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ कज़ऱ् माफ कर अन्नदाताओं की पूँजी साफ़ करने में लगे हैं.
राहुल ने मोदी पर हमला करते हुए 2014 से 2019 तक के रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आंकड़े भी पेश किये जिसके अनुसार 2014 में 60 हज़ार करोड़ , 2015 में 72.5 हज़ार करोड़, 2016 में 107 हज़ार करोड़, 2017 में 1062.3 हज़ार करोड़ 2018 में 236.3 हज़ार करोड़ और 2019 में 237.2 हज़ार करोड़ का कजऱ् माफ़ किया.
राहुल का सीधा आरोप था कि किसानों की समस्या, उनकी मांगों और उनकी कज़ऱ् माफ़ी को लेकर मोदी पूरी तरह असंवेदनशील हैं तथा अपनी हट पर अड़े हुए हैं क्योंकि वे केवल पूँजीपतियों की बात सुनते हैं, किसान, बेरोजग़ार और आम लोगों से उनका कोई सरोकार नहीं है.