देश दुनिया

पूरी दुनिया में बज रहा डिजीटल का डंका

नई दिल्ली/दि.25– विगत 5-7 वर्षो के दौरान पूरी दुनिया में नकद का प्रयोग तेजी के साथ घटा है और अब हर तरफ डिजीटल पेमेंट पर ही जोर दिया जाता है. यहां तक की महज पांच रुपए की कोई वस्तू खरीदने के लिए भी बारकोड स्कैन करते हुए पेमेंट की जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2017 से दुनियाभर में नकद के व्यवहार 90 फीसद से घटकर 16 से 20 फीसद पर आ गए है. वहीं आगामी कुछ वर्षों के दौरान नकद व्यवहारों का प्रमाण 10 फीसद से भी कम हो जाने की संभावना है.

* कहां कितने घटे नकद के व्यवहार?
चार्ट लोकमत से लें.

* नकद का घटता प्रयोग
पूरी दुनियाभर में नकद व्यवहार 11 प्रतिशत तक आनेवाले है. जिनका प्रमाण भारत में 10 प्रतिशत तक आ सकता है. नायजेरिया, थाईलैंड व जापान जैसे देशो में यद्यपि अब भी नकद व्यवहार का प्रमाण धीरे-धीरे घट रहा है. लेकिन यह दुनिया के अन्य देशों की तुलना में अब भी काफी अधिक है.

* 16% हिस्सा नकद व्यवहारों का
– 8% नकद रकम का प्रयोग वर्ष 2023 के दौरान दुनियाभर में घटा.
– 6% सालाना कमी 2027 तक होने का अनुमान.
– 16% हिस्सेदारी नकद व्यवहारों की रही.
– सन 2023 के दौरान दुनियाभर में 6 ट्रिलियन डॉलर का व्यवहार नकद में हुआ था.
– 2.3 ट्रिलियन व्यवहार प्रति वर्ष बढ सकते है.
– इसके बावजूद करोडो, अर

Related Articles

Back to top button