देश दुनिया

देश में कोराना संक्रमितों का आंकडा ४० लाख के पार

महाराष्ट्र में बीते २४ घंटों में २५८ पुलिस कर्मी संक्रमित मिले

नई दिल्ली/दि.५- भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, राज्यों की ओर से अभी तक जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 86432 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1089 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अब तक 3107223 मरीज करोना से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 258 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले है.
वहीं कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 31 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में 70,072 मरीजों को कोरोना निगेटिव घोषित किया गया है. जबकि अब तक कुल 31,07,223 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं. कोरोना वायरस का रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ 77.23 फीसदी पर पहुंच गया है. एक्टिव मामले 21.03 प्रतिशत हो गए हैं. डेथ रेट लगातार 2 प्रतिशत के नीचे बना हुआ है और मौजूदा अवस्था में यह 1.72 प्रतिशत है तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.15 फीसदी पर पहुंच गया है.

Back to top button