महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक!
अहमदनगर में एक महीने में करीब 10 हजार बच्चे आए संक्रमण की चपेट में
अहमदनगर/दि.१ – अहमदनगर में एक महीने में 9,928 अल्पवयस्क(18 साल से कम उम्र) लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं . बच्चों में कोरोना का इतना बड़ा आंकड़ा सामने आने के बाद महाराष्ट्र में तीसरी लहर के आगमन की आशंका जताई जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां कर ली है.
सीएम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुछ ही दिन पहले जनता संवाद में तीसरी लहर की आशंकाओं का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि पहली लहर में सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों पर आया. दूसरी लहर में बड़ी तादाद में युवा वर्ग कोरोना से संक्रमित हुए. कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों पर बताया जा रहा है. जिसके बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर से आए आंकड़े इसी ओर इशारा कर रहे हैं. मई महीने में यहां 9,928 अल्पवयस्क लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
-
अप्रैल में 7,760 बच्चे हुए थे कोरोना पॉजिटिव
अप्रैल महीने में भी अहमदनगर में 7,760 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. राहत की बात यह है कि इनमें से कोई भी गंभीर केस सामने नहीं आया और किसी की मृत्यु नहीं हुई. इनमें से ज्यादातर हल्के लक्षणों वाले मरीज होने की वजह से रिकवर हो गए. फिलहाल कुछ बच्चों का इलाज चल रहा है जिनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. जिला प्रशासन ने संकट को ध्यान में रखते हुए तत्परता के साथ टास्क फोर्स का गठन किया है. साथ ही जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार करने का आदेश दिया है.
सिविल सर्जन सुनील पोखरना के मुताबिक अहमदनगर में लगभग सभी उम्र के लोगों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ गई है. बच्चों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ने की यह अहम वजह है. यानी जिस तादाद में बाकी उम्र के लोगों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, उसी अनुपात में बच्चों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है.
अहमदनगर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 23.51 प्रतिशत है. यानी हर 100 लोगों की टेस्टिंग में करीब 24 लोग यहां कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इस लिहाज से अहमदनगर में पॉजिटिविटी रेट वाकई में चिंता बढ़ाने वाला है. अहमदनगर में अब तक 2 लाख 51 हजार 322 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं 2 लाख 37 हजार 388 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 3130 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल अहमदनगर में 10 हजार 803 ऐक्टिव पॉजिटिव केस मौजूद हैं.