देश दुनियामुख्य समाचार

राज्यपाल नियुक्त 12 विधायकों की नियुक्त का रास्ता खुला

सुप्रीम कोर्ट ने हटाया स्थगनादेश

– लंबे समय से अटका पडा था विधान परिषद की सीटों का मामला
नई दिल्ली/दि.11 – विधान परिषद पर राज्यपाल द्बारा नियुक्त किए जाने वाले 12 सदस्यों की नियुक्ति के मामले में दिए गए स्थगनादेश को आज सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है. जिसके चलते अब विधान परिषद में राज्यपाल द्बारा नामित 12 विधायकों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है. इस मामले को लेकर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायामूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड के समक्ष सुनवाई हुई.
बता दें कि, महाराष्ट्र की तत्कालीन उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली मविआ सरकार की ओर से भेजी गई 12 नामों की सूची पर तत्कालीन राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने कोई भी निर्णय नहीं लिया था. वहीं गत वर्ष हुए सत्तांतरण के बाद सीएम एकनाथ शिंदे द्बारा भेजी गई नये नामों की सूची भी अदालत के स्थगनादेश की वजह से अटकी पडी थी. ऐसे में राज्यपाल नियुक्त 12 विधायकों की नियुक्ति का मामला अधर में लटका हुआ था. लेकिन आज हुई सुनवाई के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय ने 12 विधायकों की नियुक्ति पर रहने वाले स्थगनादेश को हटा दिया है. इसके चलते विधान परिषद में राज्यपाल द्बारा नियुक्त किए जाने वाले 12 विधायकों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है. सितंबर 2022 से राज्यपाल नियुक्त विधायकों की नियुक्ति का मामला स्थगनादेश के चक्कर में अटका हुआ था. जिससे पहले यह मामला न्या. जोसफ की अदालत में सुनवाई हेतु रखा गया था. लेकिन न्या. जोसफ के सेवानिवृत्त हो जाने के चलते अब यह मामला मुख्य न्यायमूर्ति चंद्रचूड के समक्ष सुनवाई हेतु रखा गया. जिस पर सुनवाई करते हुए न्या. चंद्रचूड ने राज्यपाल नामित 12 विधायकों की नियुक्ति से स्थगनादेश को हटा दिया गया है. ऐसे में अब राज्यपाल नियुक्त 12 विधायकों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है.

Related Articles

Back to top button