देश दुनिया

देश के राष्ट्रपति की घर में घुसकर हत्या

शार्प शूटर आए और गोलियों से कर दिया ढेर

नई दिल्ली/ दि. 7 – कैरेबियाई देश हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या कर दी गई है. इस बात की जानकारी अंतरिम पीएम ने दी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राष्ट्रपति की हत्या उनके निजी आवास पर की गई है. वहीं अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाउड जोसेफ (Claude Joseph) ने कहा है कि ये घातक हमला बुधवार की सुबह हुआ है. उन्होंने बताया, ‘कुछ अज्ञात लोगों ने राष्ट्रपति के निजी आवास में जाकर उनपर हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे. इन अज्ञात लोगों में से कुछ स्पैनिश भाषा बोल रहे थे.’
जोसेफ ने बताया कि प्रथम महिला को भी गोली मारी गई है लेकिन इस हमले में उनकी जान बच गई. अंतरिम पीएम ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने इसे ‘घिनौना, अमानवीय और बर्बर कृत्य’ बताया है. साथ ही लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है. जोसेफ ने कहा है, ‘देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के उपाय किए गए हैं. लोकतंत्र और गणतंत्र की जीत होगी.’ इस घटना के बाद से देशभर के लोग हैरान हैं. लोग सोशल मीडिया पर मोइस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

  • फरवरी में हुए थे सरकार विरोधी प्रदर्शन

अधिकारियों का कहना है कि प्रथम महिला इस समय अस्पताल में भर्ती हैं. ये हत्या देश में राजनीतिक अस्थिरता के हालात के बीच हुई है. इससे पहले साल की शुरुआत में हैती में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे. मोइस की राष्ट्रपति पद की वैधता को लेकर हजारों की संख्या में लोग फरवरी महीने में सड़कों पर उतर आए थे. वहीं हैती के विपक्ष ने कहा था कि मोइस के पांच साल के कार्यकाल का अंत इसी साल हो जाना चाहिए था लेकिन इसपर जोवेनल मोइस ने कहा था कि वह एक साल और पद पर रहेंगे.

  • पहले भी हत्या की कोशिश हुई

इससे पहले भी मोइस की हत्या करने की कोशिश हुई थी (Haiti President Killed in His Home). इस बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी थी. जोवेनल मोइस ने कहा था कि उनकी हत्या करने के लिए साजिश रची गई थी, जिसे उनकी सुरक्षा एजेंसियों ने फरवरी में ही नाकाम कर दिया. उन्होंने बताया था, ‘मैं पैलेस के अपने सुरक्षा प्रमुख को धन्यवाद कहता हूं. इन लोगों का उद्देश्य मेरी जिदंगी लेना था… वो योजना विफल कर दी गई.’

Related Articles

Back to top button