अमरावती व अकोला विमानतलों के रन-वे का होगा विस्तार
2400 मीटर लंबाईवाले रन-वे बनाये जायेंगे
* केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने जारी किये निर्देश
* बडे यात्री विमानों सहित मालवाहक विमानों की आवाजाही होगी शुरू
नई दिल्ली/दि.29– महाराष्ट्र के दो प्रमुख शहरों अमरावती व अकोला के विमानतल पर बडे आकारवाले यात्री विमानों सहित मालवाहक विमानों की आवाजाही शुरू करने हेतु इन दोनों विमानतलों पर रन-वे की लंबाई को बढाकर 2400 मीटर करने का प्रस्ताव विचाराधीन है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने गत रोज राजधानी नई दिल्ली में दोनों विमानतलों के कामों की समीक्षा की और इन दोनों विमानतलों पर चलनेवाले कामों का जायजा लेते हुए दोनों विमानतलों पर दिन और रात के समय किसी भी वक्त विमानों की लैण्डींग और टेकऑफ की सुविधा उपलब्ध कराने के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये.
उल्लेखनीय है कि, इस समय अमरावती विमानतल पर 1800 लंबे रन-वे का काम चल रहा है. साथ ही अकोला के शिवणी विमानतल की लंबाई को भी 1300 मीटर से बढाकर 1800 मीटर किया जा रहा है. इन दोनों विमानतलों पर 80 से 90 यात्री क्षमतावाले विमान उतर सकते है. यदि इन दोनोें विमानतलों के रन-वे की लंबाई को बढाकर 2400 मीटर कर दिया जाये, तो यहां 160 से 180 सीटर विमान भी उतर सकेंगे. साथ ही दोनों विमानतलों पर मालवाहक विमानों की भी आवाजाही शुरू हो जायेगी. इस बात के मद्देनजर मूलत: विदर्भ क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने राज्य सरकार के जरिये आवश्यक भूसंपादन जल्द से जल्द करवाने और भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बडे आकारवाले यात्री व मालवाहक विमानों की आवाजाही हेतु लगनेवाली सभी व्यवस्थाएं करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है. इस बैठक में केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह सहित अमरावती की सांसद नवनीत राणा, अकोला के विधायक वसंत खंडेलवाल एवं राजेंद्र पाटणी सहित उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठाधिकारी उपस्थित थे.