देश दुनिया

कोरोना की दूसरी लहर खेती-बाडी को किसी तरीके से प्रभावित नहीं करेगी

नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने कहा

  • बोले-कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 2021-22 में 3 फीसदी से अधिक रहेगी

नई दिल्ली/दि.7 – नीति आयोग के सदस्य (कृषि) रमेश चंद ने कहा है कि, कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश की खेती-बाडी पर प्रभाव नहीं पडेगा. उन्होंने कहा कि, गांवों में संक्रमण मई में फैला है. उस समय खेती से संबंधित गतिविधियां बहुत कम होती हैं. चंद ने एक साक्षात्कार में कहा, मई में फसल की बुवाई और कटाई नहीं होती. सिर्फ सब्जियों तथा ऑफ सीजन फसलों की खेती होती है. मार्च के महीने या अप्रैल के मध्य तक कृषि गतिविधियां चरम पर होती हैं. उसके बाद इनमें कमी आती है. मानसून के आने के बाद ये गतिविधियां फिर जोर पकडती हैं. ऐसे में यदि मई से जून के मध्य तक श्रमिकों की उपलब्धता कम भी रहती है, तो इससे कृषि क्षेत्र पर प्रभाव नहीं पडने वाला. कृषि क्षेत्र की वृद्धि के बारे में चंद ने कहा, यह दल 2021-22 मेें 3 फीसदी से अधिक रहेगी. गौरतलब है कि, बीते वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 3.6 फीसदी रही थी.

Related Articles

Back to top button