देश दुनिया

45 डिग्री के पार हुआ देश के 7 शहरों का तापमान

गर्मी का पीक आ सकता है 1 मई को

* 33 शहरों में पारा 44 के पार
नई दिल्ली/दि.28- देश के करीब 70 फीसद हिस्से में भारी गर्मी का कहर जारी है. इसकी चपेट में देश की करीब 80 फीसद आबादी है. बुधवार को देश के 33 शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि, महाराष्ट्र समेत राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार और झारखंड में अप्रैल के बचे तीन दिनों में तापमान लगातार बढेगा.
इस दौरान भयंकर लू चलेगी और 1 मई को संभवत: गर्मी का पीक रहेगा. रविवार को इन राज्यों के कई इलाकों में तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है. हालांकि, 2 मई से तापमान कम होना शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को देश में सबसे अधिक तापमान मध्य प्रदेश के राजगढ में 45.6 डिग्री दर्ज हुआ. इसके बाद उत्तर प्रदेश के झांसी में 45.5 डिग्री, राजस्थान के बीकानेर व फलौदी में 45.2 डिग्री व बाडमेर में 45.1 डिग्री, महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी में 45.1 डिग्री और वर्धा में 45 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. वहीं पाकिस्तान के चार शहरों में तापमान 46 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ. सबसे अधिक 47.4 डिग्री तापमान नवाबशाह में रहा. तीन अन्य शहरोें में 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. बुधवार को दुनिया के 14 शहरों में पारा 45 डिग्री या उससे अधिक रहा. इनमें 14 शहर भारत और पाकिस्तान के हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा तापमान स्वाजीलैंड के साइटकी में 57.4 डिग्री दर्ज किया गया.

* ब्रह्मपुरी रहा विदर्भ में सबसे गर्म, पारा 45.1
चंद्रपुर- चंद्रपुर जिले का ब्रह्मपुरी शहर बुधवार को विदर्भ में सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ब्रह्मपुरी विश्व के सबसे गर्म शहरों में 15 वें स्थान पर रहा. चंद्रपुर शहर का तापमान 44.6 डिसे दर्ज हुआ. अकोला 44.8, बुलडाणा 41.8, गडचिरोली 42.6, गोंदिया 43.8, नागपुर 44.8, वर्धा 45, वाशिम 43.5 और यवतमाल का तापमान 44.2 डिग्र्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Related Articles

Back to top button