बेरूत में धमाकों को लेकर पूरी सरकार ने लिया इस्तीफा देने का फैसला
प्रधानमंत्री हसन दिआब जल्द करेंगे ऐलान

बेरूत/दि.१०- लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाकों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस घटना को करीब एक हप्ता बीत गया है. फिर भी इस घटना को लेकर देश में इस कदर आक्रोश बना हुआ है. वहीं अब यहां कि पूरी सरकार ने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है. देश के प्रधानमंत्री हसन दिआब जल्द ही इसका ऐलान करने वाले हैं. 150 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले धमाके की जांच में धीरे-धीरे सरकारी महकमे की लापरवाही और सरकार की अयोग्यता को लेकर सवाल उठने लगे तो एक-एक कर मंत्रियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया था.
यहां बता दें कि देश में सरकार के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन चल रहे हैं जिन्होंने हिंसक रूप ले लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है कि सोमवार रात तक सरकार सिर्फ केयरटेकर की भूमिका में आ जएगी. कैबिनेट के 3 मंत्री पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं और संसद के 7 सदस्यों ने भी पद छोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को पीएम इस कदम का ऐलान करने वाले हैं. लेबनान में पहले से ही आर्थिक संकट था जिसके बीच कोरोना वायरस भी कहर बरपा रहा था. वहीं, सरकार के खिलाफ लचर रवैये और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे. राजधानी बेरूत में हुए धमाकों के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जांच में यह बात सामने आ रही है कि कई साल से वह विस्फोटक केमिकल, अमोनियम नाइट्रेट, बंदरगाह पर पड़ा था और कई चेतावनी जारी किए जाने के बावजूद इसकी अनदेखी की गई. पिछले साल भारी जन आंदोलन के सरकार गिराने के बाद हसन की सरकार आई थी. इस सरकार में कई टेक्नोक्रैट शामिल हैं और बड़ी पार्टियों से लेकर ईरान का भी समर्थन हासिल है लेकिन एक साल के अंदर ही यह भी गिर गई है. कई मुद्दों को लेकर नाराज चल रहे लोगों ने बेरूत पोर्ट पर धमाकों से नाराज होकर आक्रामक विरोध प्रदर्शन किए थे. सरकारी मंत्रालयों पर पत्थरबाजी की गई और कई जगहों पर पुलिस से झड़प भी हुई.