देश दुनिया

महात्मा गांधी जी की विचारधारा से पूरी दुनिया प्रभावित है

- भैया पवार

नई दिल्ली/दि.३ – महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर देश मे शांति और सद्भाव के लिए शनिवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने अहिंसा मार्च निकाला. युवा कांग्रेस ने देश के नागरिकों से महात्मा गांधी के विचारों पर चलने का आव्हान किया.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. जी के नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय महासचिव तथा दिल्ली प्रभारी भैया पवार की उपस्थिति मे अकबर रोड से 30 जनवरी मार्ग तक निकाले गए अहिंसा मार्च में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्यारी विचारधारा वाले लोग आज सत्ता में हैं, जिनसे देश को सावधान रहना है. उन्होंने कहा कि देश मे नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को रोकने के लिए शांति और सद्भभाव जरूरी है जो सिर्फ महात्मा गांधी जी के बताये मार्ग पर चलकर ही संभव है. उन्होंने देश के नागरिकों से आव्हान करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस से देश को सावधान रहना है, युवाओं को राष्ट्रपिता को पढ़ना होगा उन्हें समझना होगा. श्रीनिवास बी.वी. जी ने कहा कि गांधी के देश को भाजपा-आरएसएस की षड्यंत्रकारी नीतियों से बचाना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है. उन्होंने कहा कि गांधी के देश मे गोडसे की विचारधारा नहीं चलेगी.
भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव तथा दिल्ली प्रभारी श्री भैया पवार कहा कि महात्मा गांधी के विचार देश की एकता और अखंडता को बनाये रखते हैं. गांधी जी के अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि देश की एकता और भाईचारे को बचाने के लिए महात्मा गाँधी के बताये रास्ते पर चलना होगा.
पीएम मोदी और उनकी सरकार महात्मा गांधी जी के विचारों और सिद्धांतों को कुचलने का काम रही है. उन्होंने कहा कि देश मे अब मोदी सरकार बेनकाब हो चुकी है.
राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुस्बू शर्मा, राष्ट्रीय सचिव मोहित चौधरी, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय लोचव, खतीब खान एवं अनेकों दिल्ली युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इस मार्च में शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button