देश दुनिया

ताऊते 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं

पीएम मोदी ने की गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के मुख्यमंत्रियों से बातचीत, मदद का दिया आश्वासन

नई दिल्ली/दि.१७ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताऊते तूफान के प्रभाव में आये राज्यों महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की और उनसे यह जाना कि उन्होंने आम लोगों को ताऊ ते के कहर से बचाने के लिए क्या उपाय किये हैं.
प्रधानमंत्री ने दमन और दीव के लेफ्टिनेंट गवर्नर से भी बात की और उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह आश्वासन दिया कि वे मदद के लिए तैयार हैं.
गौरतलब है कि आज रात या मंगलवार अहले सुबह तक चक्रवाती तूफान गुजरात के तट से टकरायेगा. इससे पहले यह तूफान महाराष्ट्र में भयंकर तबाही मचा रहा है. जिसकी वजह से पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्मंत्री से बात की.
आज सुबह चक्रवाती तूफान ताऊ ते महाराष्ट्र के तट पर पहुंचा जिसकी वजह से मुंबई हवाई अड्डे से उड़ानें रद्द कर दी गयीं. तूफान ने भयंकर रूप ले लिया है और वह गुजरात की ओर बढ़ रहा है. यही वजह है कि तटीय इलाकों से डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले 20 साल में यह सबसे भयंकर तूफान है जो गुजरात के तट से टकरा रहा है.
मुंबई में तूफान के प्रभाव से तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण वहां जलजमाव हो गया है. कई पेड़ गिर गये हैं जिसकी वजह से आवागमन पर भी असर पड़ा है. चक्रवात के प्रभाव से मुंबई में 160 किलोमीटर की रफ्तार से और गुजरात में 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

Related Articles

Back to top button