देश दुनिया

महाराष्ट्र में 444 और देश में 3682 पट्टेदार बाघ

बाघों की संख्या में राज्य तीसरे स्थान पर

नई दिल्ली/दि. 27 – महाराष्ट्र सहित देशभर के व्याघ्र प्रकल्प में बाघों की संख्या हर वर्ष बढ रही है. महाराष्ट्र में 444 तथा देश में 3682 बाघ है. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 785 बाघ है. 563 बाघों सहित कर्नाटक दुसरे और महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है.
शिवसेना के सांसद धैर्यशील माने के प्रश्न का लिखित जवाब देते हुए केंद्रीय वन व पर्यावरण राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंग ने लोकसभा में कहा कि, देश में बाघों की संख्या पूरे वर्ष में 6 प्रतिशत दर से बढ रही है. 2006 में देश में 1411 बाघ थे. 2022 में भी संख्या 3682 पर पहुंची है. राष्ट्रीय व्याघ्र संवर्धन प्राधिकरण द्वारा लॉजिस्टिक सहयोग, मर्यादित अधिवास हस्तक्षेप और माणक कार्यप्रणाली का पालन करने पर जोर दिए जाने से बाघों की संख्या बढने में सहायता हुई, ऐसा भी सिंग ने कहा. महाराष्ट्र में कुल 6 व्याघ्र प्रकल्प है. इसमें बोर, मेलघाट, नवेगांव-नागझीरा, पेंच, सह्यांद्री और ताडोबा का समावेश है.

* सर्वाधिक बाघ
मध्य प्रदेश – 785
कर्नाटक – 563
उत्तराखंड – 560
महाराष्ट्र – 444

* बाघों की संख्या
वर्ष देश महाराष्ट्र
2006 1411 103
2010 1706 169
2014 2226 190
2018 2967 312
2022 3682 444

* बाघों की मृत्यु
पिछले चार साल में सर्वाधिक 20 बाघों की मध्य प्रदेश में मृत्यु हुई है और महाराष्ट्र में 15 बाघों की मृत्यु हुई है.

Back to top button