आतंक का पाठ पढ़ाने के लिए कानपुर में टेरर क्लास रूम खोलने का था प्लान
ATS की पूछताछ में अल कायदा के आतंकियों का खुलासा
नई दिल्ली/दि. 13 – अल कायदा के दोनों आतंकियों मिनहाज और मसीरुद्दीन को रिमांड पर लेकर यूपी एटीएस (UP ATS) की पूछताछ जारी है. दोनों आतंकियों से जारी पूछताछ में कई नई जानकरियां सामने आ रही है. मिनहाज ने बताया कि उसने कानपुर (Kanpur) में टेरर क्लास रूम खोलने का प्लान किया था.
यूपी एटीएस की पूछताछ में मिनहाज ने बताया कि उसने कानपुर में टेरर क्लास रूम प्लान किया था. इस क्लास रूम के लिए जगह की जिम्मेदारी चमनगंज के एक बड़े बिल्डर को दी गई थी. यहां नौजवानों को रेडिकलाइज करके आतंक का पाठ पढ़ाया जाना था. आतंकी मिनहाज ने बाताया कि इसके लिए जगह का चयन लगभग हो चुका था. वहीं इस बिल्डर को हिरासत में लिए जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि बिल्डर के संबंध शहर के कई नामचीन लोगों से हैं.
-
आतंकियों को माबाइल उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार
दरअसल चमनगंज एक मुस्लिम बहुल इलाका है. पहले भी यहां से कई आतंकी और आईएसआई एजेंट गिरफ़्तार किए गए हैं. चमनगंज में ही रहमानी मार्केट है, जहां से मिनहाज को दो प्री-एक्टिवेटेड सिम और एक मोबाइल उपलब्ध कराया गया था. इसी सिलसिले में एक व्यक्ति को पेंचबाग से भी हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि इसी व्यक्ति ने मिनहाज और मसीरुद्दीन को मोबाइल उपलब्ध कराया था.
-
कई सालों से लखनऊ को बनाया था अपना ठिकाना
जांच में ये भी पता चला है कि मिनहाज ने कानपुर से पिस्टल खरीदी थी. जिसके बाद अब उससे इसे लेकर भी पूछताछ की जा रही है. यूपी एटीएस दोनों आतंकियों को विस्फोटक खरीदने वाली जगहों पर भी लेकर जाएगी. दरअसल मिनहाज ने कई सालों से लखनऊ को अपना ठिकाना बनाया हुआ था. जांच में ये भी पता चला है कि शुरुआत के कई सालों तक तो वह स्लीपर सेल का हिस्सा रहा. नौकरी से निकाले जाने के बाद वह पूरी तरह से आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ गया था.
-
आतंकियों को श्रीनगर में दी गई ट्रेनिंग
एटीएस को जानकारी मिली है कि पिछले तीन सालों में मिनहाज अलकायदा के कई बड़े आतंकियों से मिला. जिसके बाद उसे अहम जिम्मेदारियां दी गईं थीं. एटीएस की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि इन आतंकियों को श्रीनगर में ट्रेनिंग दी गई थी. आतंकियों ने ये खुलासा किया है कि किस तरह से वह अपनी पहचान छिपाकर रेकी करते थे. साथ ही जांच एजेंसी कुकर बम बनाने के बारे में भी जानकारी जुटा रही हैं.