देश दुनिया
सायबर क्राईम से संबंधित 28200 मोबाईल ब्लॉक होंगे
नई दिल्ली/दि.11 – केंद्र सरकार ने दूरसंचार ऑपरेटर्स को देश के सायबर क्राईम से संबंधित 28200 मोबाईल हेंडसेट ब्लॉक करने के आदेश दिए है.
इस मोबाईल हेंडसेट से संबंधित 20 लाख फोन नंबर की भी फिर जांच की जाएगी. दूरसंचार मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग, गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस को सहयोग करने की घोषणा की है. सरकार के इस निर्णय के पीछे सायबर अपराध करनेवालो पर रोक लगाकर आम नागरिकों को ऑनलाइन जालसाजी से बचाना है.