देश दुनिया

राज्य में पुन: महाविकास आघाडी का नहीं होगा गठबंधन

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने कहा

नई दिल्ली/दि.25 – पार्टी ने मुझ पर विश्वास रखकर केंद्रीय महासचिव पद की जवाबदारी मुझे दी है. उस जवाबदारी का निर्वहन करते हुए समय आने पर राज्य में भी अपना ध्यान केंद्रीय करुंगा और पुन: राज्य में महाविकास आघाडी का नहीं होगा गठबंधन ऐसा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने कहा.
वे नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में बोल रहे थे. विनोद तावडे ने आगे कहा कि हम भाजपा के संय्यम रखने वाले कार्यकर्ता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में मुझे टिकट नहीं दिया गया. जिसकी वजह से मेैं विचलित नहींं हुआ उचित समय पर पार्टी सभी का विचार करती है.
महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार कृत्रिम है जिसमें स्थानिक स्वराज्य संस्था के चुनाव में उनका गठबंधन नहीं हो सकता अब विधानसभा में भी गठबंधन नहीं होगा ऐसे संकेत दिखाई दे रहे है. ऐसा भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने कहा. राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे हरियाणा के भी प्रभारी है उन्होंने बताया कि विद्यमान केंंद्रीय मंत्री तथा पूर्व भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव की जगह पर बिहार, झारखंड की भी जवाबदारी उन्हें दी जा सकती है.

Back to top button