रेल्वे स्टेशन, बस-हवाई अड्डो पर होंगे महिलाओं के लिए विशेष रिजर्व जोन
नई दिल्ली/दि.11– रेल्वे स्टेशनों, बस और हवाई अड्डों पर महिलाओं के लिए अनिवार्य रुप से आरक्षित जोन बनाए जाएंगे. केेंद्र सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं. इन आरक्षित जोन में सैनेटरी पैड, वेंडिग मशीन, स्तनपान कक्ष, चेंजींग रुम का समावेश रहेगा. इसके लिए पैसा सरकार देंगी. जबकि रख रखाव के लिए सीएसआर फंड और एनजीओ से सहयोग लेंगे.
महिला व बाल विकास मंत्रालय इसके लिए नोडल एजंसी होगी. शुरूआत बडे रेल्वे स्टेशनों, प्रमुख हवाई व बस अड्डों से होगी. मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी इन जगहों पर महिलाओं के लिए कोई डेडिकेडिंग जोन नहीं हैं. इससे महिला यात्रियों को दिक्कत होती हैं.
56 रेल्वे स्टेशनों से शुरूआत, ट्रेनों में भी लगेगी सेनेटरी पैड मशीनें
रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी का कहना हैं कि शुरूआती चरण में 56 रेल्वे स्टेशनों पर यह सुविधा मुहैया होगी. कुछ चुनिंदा ट्रेनों में भी सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने का विचार हैं. खास कर लंबी दूरी के ट्रेनों में. सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकारों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने राज्य के बस अड्डों पर यह सुविधा मुहैया करवाए.