नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल हुए ये 43 नेता
नई दिल्ली/दि. 7 – नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार आज हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुल 43 मंत्रियों को केंद्रीय मंत्री पद की शपथ दिलाई है. इस कैबिनेट विस्तार में बीजेपी ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की है. कैबिनेट विस्तार में तीन एससी वर्ग और तीन ओबीसी वर्ग के मंत्रियों को शामिल किया गया है. वहीं एक ब्राह्मण को जगह दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल होने वाले 43 नेताओं के नामों का खुलासा हम नीचे करने कर रहे हैं.
इन सांसदों ने ली केंद्रीय मंत्री पद की शपथ
(1) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(2) नारायण राणे
(3) डॉ विरेंद्र कुमार
(4) भूपेंद्र यादव
(5) पुरषोत्तम रुपाला
(6) सर्बानंद सोनोवाल
(7) पशुपति पारस
(8) जी किशन रेड्डी
(9) अनुराग ठाकुर
(10) अश्वनी वैष्णव
(11) रामचंद्र प्रताप सिंह
(12) किरण रिजिजू
(13) राजकुमार सिंह
(14) हरदीप सिंह पुरी
(15) मनसुख मंडाविया
(16) पंकज चौधरी
(17) अनुप्रिया पटेल
(18) सत्य पाल सिंह बघेल
(20) राजीव चंद्रशेखर
(21) शोभा करंदलजे
(22) भानु प्रताप वर्मा
(23) दर्शन विक्रम
(24) मीनाक्षी लेखी
(25) अनपूर्णा देवी
(26) ए नारायणस्वामी
(27) कौशल किशोर
(28) अजय भट्ट
(29) बीएल वर्मा
(30) अजय कुमार
(31) देवसिंह चौहान
(32) भगवंत खुबा
(33) कपिल मोरेश्वर पाटिल
(34) प्रतिमा भौमिक
(35) जॉन बारला
(36) एल मुरुगन
(37) निशीथ प्रमाणिक
(38) सुभाष सरकार
(39)भागवत किशनराव
(40) राजकुमार रंजन सिंह
(41) भारती प्रवीण पवार
(42) शांतनु ठाकुर
(43) डॉ मुंजापात्रा महेंद्रभाई