जयपुर/दि.१३ – राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बगावत के बाद पहली बार गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि 19 बागी विधायकों के बिना भी वे राजस्थान विधानसभा में बहुमत साबित कर चुके हैं. सीएम ने कहा, लेकिन अब जितने खुश हैं पहले नहीं थे, उन्होंने कहा,अपनों तो अपने होते हैं.
बैठक में गहलोत ने कहा- जो बातें हुई, सब भुला दें. हम इन 19 एमएलए के बिना भी बहुमत साबित कर देते, लेकिन वह खुशी नहीं होती. अपने तो अपने होते हैं. हम खुद विश्वास प्रस्ताव लाएंगे. हर विधायक की शिकायतें दूर की जाएगी. चाहें अभी मिल लें, चाहें तो बाद में. बता दें कि तीन दिन पहले ही पायलट की कांग्रेस से सुलह हुई और मंगलवार को वे और उनके 18 विधायक बाड़ेबंदी से निकलकर जयपुर लौट आए. पायलट और गहलोत की मुलाकात गहलोत के घर विधायक दल की बैठक से पहले हुई. इसमें कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की स्ट्रैटजी पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस ने पायलट खेमे के भंवरलाल शर्मा और विश्ववेंद्र सिंह का निलंबन वापस ले लिया है. हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल होने के आरोपों की वजह से दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी.