देश दुनिया

इस बार करीब 10 लाख ई-वाहनों की बिक्री होगी

मोटरसाइकिल खरीदी को मिल रहा जबर्दस्त प्रतिसाद

नई दिल्ली दि. 7 – इस बार भारत में करीब 10 लाख इलेक्ट्रीक वाहन बिक्री होने की संभावना हैैं. यह आंकडा पिछले 15 वर्षों में बेचे गए इलेक्ट्रीन वाहनों के बराबर है. ऐसा इलेक्ट्रीक वाहन उत्पादक कंपनी की शिखर संस्था सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चर्स ऑफ इलेक्ट्रीक वेहिकल्स (एसएनईवी) ने कहा है.
एसएनईवी ने जारी किये पत्र में यह जानकारी दी है. संस्था ने कहा है कि 2021 में देश की इलेक्ट्रीक वाहनों की बिक्री दो गुना बढकर 2,33,971 हुई है. 2020 में 1,00,736 इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल वाहान बेचे गए थे. एसएनईवी के महासंचालक रोहिंदर गिल ने बताया कि इलेक्ट्रीक वाहन के बारे में पिछले कुछ माह अच्छे रहे है. इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल, तीपहिया वाहन, इलेक्ट्रीक कार व इ-बस की पिछले 15 वर्ष में बिक्री 10 लाख थी. फिलहाल इन वाहनों की बिक्री को इतनी गति मिली है कि, पिछले 15 वर्ष में जितने वाहन बेचे गए थे, उतने इलेक्ट्रीक वाहन केवल 2022 में बेचे जाएंगे, ऐसी हमारी अपेक्षा है.
बॉक्स
यह है बिक्री बढने के कारण
– गिल ने बताया कि ई-वाहन के कई फायदे है. इसकी कीमत पारंपारिक वाहनों की तुलना में अधिक आकर्षक है और उसका खर्च कम है.
– उसकी देखभाल मरम्मत पर होने वाला खर्च भी कम है, ऐसे कई कारणों के चलते खरीददार ई-वाहनों की ओर आकर्षित होते हुए दिखाई दे रहे है. खासतौर पर इलेक्ट्रीक मोटरसाइकिल वाहन खरीदी को भारी प्रतिसाद ग्राहकों से मिल रहा हैं.

Related Articles

Back to top button