कोलकाता/दि.१८ – बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब बीजेपी की नजर अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर जा टिकी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने बंगाल मिशन में पहले से ही जुट गई है. पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व बंगाल में जमीनी स्थिति का आकलन कर रहा है और हमें बता रहा है कि हम कहां बेहतर कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अबकी बंगाल में 200 के पार और हम सरकार बना रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने पार्टी के मिशन बंगाल के बारे में बताते हुए कहा कि हम पिछले 3-4 सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसका परिणाम पहले हमें पंचायत चुनावों में दिखाई दिया. उसके बाद लोकसभा चुनाव हुए, जहां हमने 18 सीटें जीतीं.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में दिलीप घोष ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व लगातार जमीनी स्थिति का आकलन कर रहा है और हमें बता रहा है कि हम कहां बेहतर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल का दौरा कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि बंगाल में अब तक कितना काम हो चुका है, इसका विश्लेषण करने के लिए हर क्षेत्र में अनुभवी नेताओं को भेजा गया है. उन्होंने पार्टी के प्रयासों के बारे में कहा कि अबकी बार बंगाल में पार्टी 200 के पार जाएगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने वर्तमान टीएमसी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि टीएमसी की वजह से ही बंगाल में सभी आर्थिक और सामाजिक अपराध हो रहे हैं और जब केंद्रीय एजेंसियां ??कार्रवाई करती हैं, तो वे तनाव में आ जा रहे हैं.अबकी बार 200 पार, सरकार बनाएंगे हम
भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रमुख दिलीप घोष का बयान
कोलकाता/दि.१८-बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब बीजेपी की नजर अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर जा टिकी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने बंगाल मिशन में पहले से ही जुट गई है. पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व बंगाल में जमीनी स्थिति का आकलन कर रहा है और हमें बता रहा है कि हम कहां बेहतर कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अबकी बंगाल में 200 के पार और हम सरकार बना रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने पार्टी के मिशन बंगाल के बारे में बताते हुए कहा कि हम पिछले 3-4 सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसका परिणाम पहले हमें पंचायत चुनावों में दिखाई दिया. उसके बाद लोकसभा चुनाव हुए, जहां हमने 18 सीटें जीतीं.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में दिलीप घोष ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व लगातार जमीनी स्थिति का आकलन कर रहा है और हमें बता रहा है कि हम कहां बेहतर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल का दौरा कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि बंगाल में अब तक कितना काम हो चुका है, इसका विश्लेषण करने के लिए हर क्षेत्र में अनुभवी नेताओं को भेजा गया है. उन्होंने पार्टी के प्रयासों के बारे में कहा कि अबकी बार बंगाल में पार्टी 200 के पार जाएगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने वर्तमान टीएमसी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि टीएमसी की वजह से ही बंगाल में सभी आर्थिक और सामाजिक अपराध हो रहे हैं और जब केंद्रीय एजेंसियां ??कार्रवाई करती हैं, तो वे तनाव में आ जा रहे हैं.