देश दुनिया

इस बार मान्सून में होगी औसत से अधिक वर्षा

 भारतीय मौसम विभाग ने जतायी संभावना

नई दिल्ली/दि.1 – भारतीय मौसम विभाग ने नैऋत्य मौसमी हवाओं को लेकर अंदाज व्यक्त करते हुए संभावना जतायी है कि, इस बार मान्सून के दौरान औसत की तुलना में 101 फीसद वर्षा होगी और भारत में जून से सितंबर के दौरान मान्सून की स्थिति औसत व सामान्य रहेगी.
मौसम विभाग द्वारा जतायी गयी संभावना के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में 92 से 108 फीसद, दख्खन पठार में 93 से 107 फीसद, उत्तर पूर्व भारत में 95 फीसद तथा मध्य भारत में 106 फीसद के आसपास बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी गुरूवार 3 जून को मान्सून का आगमन केरल में होगा. जहां से वह देश के अलग-अलग हिस्सों में आगे बढेगा. पश्चात जून माह के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की स्थिति बेहद सामान्य रहेगी. वहीं जुलाई माह की स्थिति को लेकर मौसम विभाग द्वारा जून माह के अंत में अनुमान जारी किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button