-
विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर तनातनी
नई दिल्ली/दि.9 – महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में जबर्दस्त अंतर्कलह व मतभेद रहने की बात उजागर हुई है. जिसके चलते कांग्रेस के कोटे से मंत्री रहनेवाले बालासाहब थोरात व नितीन राऊत इस समय दिल्ली पहुंच गये है. जहां पर वे पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सांसद सोनिया गांधी से मुलाकात करते हुए उन्हें पूरे मामले से अवगत करायेंगे.
बता दें कि, महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार स्थापित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष पद कांग्रेस के हिस्से में आया था और इस पद पर कांग्रेस विधायक नाना पटोले को नियुक्त किया गया था. कालांतर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनने पर नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में एक बार फिर महाविकास आघाडी में इस पद को लेकर पेंच दिखाई दिया. जिस पर राकांपा व शिवसेना की ओर से कहा गया कि, विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर महाविकास आघाडी में चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जायेगा. वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा दावा किया जा रहा था कि, यह पद कांग्रेस के ही पास रहेगा. किंतु अब तक कांग्रेस को अध्यक्ष पद नहीं मिला है और हालिया संपन्न दो दिवसीय पावससत्र में भी विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लिया गया, वहीं अब खुद कांग्रेस मेें भी इस पद को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है. ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री बालासाहब थोरात तथा नितीन राऊत आनन-फानन में पार्टी हाईकमान से मुलाकात करने हेतु दिल्ली रवाना हुए है. जहां पर वे सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ ही पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओें से भी चर्चा करेंगे.