देश दुनिया

सुधारों की लहरों की राह रोकने की कोशिश करने वाले मुंह के बल गिरेंगे

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य ने किया ट्विट

नई दिल्ली/दि.४भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे आर्थिक सुधारों का पुरजोर समर्थन किया है. मध्यप्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य ने इसके साथ ही इन सुधारों की राह में रोड़ा अटकाने वालों को खरी-खरी सुनाई है. पिछले साल ही कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य ने एक ट्वीट में कहा-भारत के सुधारों की लहरों की राह रोकने की कोशिश करने वाले मुंह के बल गिरेंगे. कोविड-19 के बाद के दौर में भारत फिर मजबूत स्थिति हासिल करने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी नीत एनडीए सरकार ने कृषि क्षेत्र में सुधारों को लागू किया है ज्योतिरादित्य के ट्वीट को इसी से जोडक़र देखा जा रहा है. सरकार ने तीन कृषि कानूनों को मंजूरी दी है लेकिन इनके खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं और इन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ज्योतिरादित्य ने कृषि सुधार के मसले को लेकर कांग्रेस पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में कृषि सुधार का एजेंडा पेश किया गया था. उस समय के हमारे कृषि मंत्री शरद पवार ने 2010-2011 में हर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि कृषि में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी जरूरी है और इसके लिए एपीएमसी कानून में संशोधन होना चाहिए. सिंधिया ने कहा कि जुबान बदलने की आदत हमें बदलनी होगी. पट भी मेरा और चट भी मेरा .. यह कब तक चलेगा?

Related Articles

Back to top button