देश दुनिया

राज्यपाल कोश्यारी से देश व संविधान को खतरा

 राज्यमंत्री बच्चु कडू ने लगाया गंभीर आरोप

  • राष्ट्रपति से की राज्यपाल की जांच करने की मांग

नई दिल्ली/दि.1 – महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी द्वारा नियमबाह्य तरीके से काम किया जाता है. जिसके चलते देश और संविधान के लिए काफी बडा खतरा पैदा हो गया है. अत: राष्ट्रपति द्वारा इस मामले में ध्यान देते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं राजभवन की जांच करायी जानी चाहिए. इस आशय की मांग महाराष्ट्र के राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा राजधानी नई दिल्ली में की गई. दिल्ली दौरे पर पहुंचे राज्यमंत्री बच्चु कडू ने यहां पर मीडिया से संवाद साधते हुए उपरोक्त बात कही.
इस समय उन्होंने कहा कि, मंदिर सहित स्कूल व कॉलेज जल्द से जल्द खुल जाये. ऐसा उन्हें भी लगता है. किंतु इन्हें जानबूझकर बंद नहीं रखा गया है. बल्कि कोविड संक्रमण की संभावित लहर को रोकने हेतु ऐसा करना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही राज्यमंत्री बच्चु कडू ने महाराष्ट्र विधान परिषद में राज्यपाल नियुक्त 12 सदस्यों की नियुक्ति के मामले को लेकर कहा कि, मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के मंत्रिमंडल द्वारा 6 नवंबर 2020 को ही राज्यपाल के पास 12 नामों की सूची भेज दी गई थी. किंतु इसके बावजूद राज्यपाल द्वारा अब तक इसे लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. जबकि यह फैसला काफी पहले हो जाना चाहिए था.

Related Articles

Back to top button