देश दुनिया

चेन्नई हवाई अड्डे पर तीन व्यक्तियों को पकड़ा

१.३२ करोड मूल्य का २.८८ किलोग्राम सोना जब्त

चेन्नई/दि.१२-चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3 व्यक्तियों से 1.32 करोड़ रुपये का 2.88 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. बता दें कि सोना प्राइवेट पार्ट्स में छुपाकर तस्करी की जा रही थी. इस मामले में 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
इससे पहले मैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शुक्रवार को दुबई से आने वाले एक यात्री से 25.45 लाख मूल्य का लगभग 500 ग्राम सोना जब्त किया था. यात्री को जब्ती के संबंध में गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया था. अधिकारियों ने जानकारी दी कि इलेक्ट्रिक राइस कुकर केहीटिंग एलिमेंट के अंदर सोना छुपाया गया था.इसी तरह की एक घटना में केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AUI) ने दुबई के एक यात्री से 31.21 लाख का सोना जब्त किया था. चेन्नई एयर कस्टम्स ने शनिवार को दुबई से आने वाले एक यात्री से चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6.93 लाख का 133 ग्राम सोने का पेस्ट जब्त किया.

Related Articles

Back to top button