देश दुनिया

टंकी में गिरने से तीन छात्राओं की मौत

बिकानेर /दि.20– बिकानेर जिले के नोखा तहसील में स्थित देवनाडा गांव की सरकारी शाला में सुबह 11 बजे के दौरान तीन छात्राएं शाला में खेलते हुए पानी की टंकी में गिर गई. उस समय उन्हें बचाने का अथक प्रयास किया गया. लेकिन तीनों छात्राएं पूरी तरह पानी में गिरने से उनकी मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक 8 साल की प्रज्ञा, 9 साल की भारती और8 साल की रविना शाला में अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी. खेलते-खेलते तीनों पानी के टंकी पर चढ गई. अचानक पानी की टंकी का टीन टूट गया और तीनों छात्राएं टंकी में गिर गई. टंकी 8 फीट गहरी थी. घटना घटित होते ही अफरातफरी मच गई. ग्रामवासियों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर छात्राओं को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.

Back to top button