देश दुनिया

गुरुवार रहा 26 साल में सबसे ठंडा दिन

दिल्ली में ठंड की दस्तक

नई दिल्ली/दि.२९- दिल्ली में ठंड के मौसम की आहट मिलने लगी है. भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह पिछले 26 साल में अक्टूबर का सबसे ठंडा दिन रहा. विभाग के मुताबिक अक्टूबर के अंत में यहां औसत तापमान 15 से 16 डिग्री रहता है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पिछली बार अक्टूबर में दिल्ली में इतना कम तापमान 1994 में दर्ज किया गया था. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 31 अक्टूबर 1994 को न्यूनतम 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. श्रीवास्तव ने कहा कि 31 अक्टूबर, 1937 को शहर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था जो कि 9.4 डिग्री सेल्सियस था. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि इस बार इतने कम न्यूनतम तापमान के लिए क्लाउड कवर का अभाव प्रमुख कारण था.
श्रीवास्तव ने कहा कि एक और कारण शांत हवाएं हैं जिसके कारण धुंध और कोहरा बनता है. आईएमडी ने कहा कि 1 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक घटने की संभावना है.

Back to top button