देश दुनिया

अब तक 447 लोगों में दिखे वैक्सीन के साइड इफेक्ट

  • तीन अस्पताल में भर्ती

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

नई दिल्ली/दि.१७ – देश में कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. पहले दिन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई. लेकिन कई लोगों में वैक्सीन का प्रतिकूल प्रभाव भी देखने को मिला. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के बाद अब तक कुल 447 लोगों में प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है. इनमें से तीन लोगों अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
इससे पहले दिल्ली में 52 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगने के बाद दिक्कत होने की खबर आई थी. इनमें से कुछ को एलर्जी की शिकायत हुई तो कुछ को घबराहट हुई. इनमें से एक वर्कर को ्रश्वस्नढ्ढ सेंटर भेजने की नौबत आई थी.

Back to top button