देश दुनिया

140 रुपये तक पहुंचीं टमाटर की कीमत

तेज बारिश ने बढ़ाया भाव

नई दिल्ली /दी.०६- टमाटर की खुदरा कीमतें (रिटेल प्राइसेज) 140 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई हैं. भारी बारिश के कारण सप्लाई बाधित होने से दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में टमाटर की कीमतों में इतना तेज उछाल आया है. यह बात गवर्नमेंट डेटा में कही गई है. देश के ज्यादातर रिटेल मार्केट्स में सितंबर आखिर से टमाटर की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं. लेकिन, दक्षिणी राज्यों में लगातार बारिश से टमाटर की कीमतों में तेज उछाल आया है. दूसरे रीजन्स में टमाटर की कीमतों में है कुछ नरमी
नॉर्दर्न रीजन (उत्तरी राज्यों) में टमाटर की खुदरा कीमतें सोमवार को 30-83 रुपये प्रति किलो की रेंज में रहीं. वहीं, वेस्टर्न रीजन में सोमवार को टमाटर के रिटेल प्राइस 30-85 रुपये प्रति किलो की रेंज में रहे. जबकि ईस्टर्न रीजन में टमाटर की कीमतें 39-80 रुपये प्रति किलो की रेंज में रहीं. यह बात कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री की तरफ से मेंटेन किए गए डेटा में कही गई है. पिछले कुछ हफ्तों से टमाटर का ऑल इंडिया एवरेज मोडल प्राइस 60 रुपये प्रति किलो पर है. दक्षिण भारत में टमाटर की कीमतों में बनी हुई है तेजी
मायाबूंदर में टमाटर की खुदरा कीमतें 140 रुपये प्रति किलो पर हैं. वहीं, पोर्ट ब्लेयर में सोमवार को टमाटर की कीमत 127 रुपये प्रति किलो रहीं. केरल में सोमवार को तिरुवनंतपुरम में टमाटर की कीमत 125 रुपये प्रति किलो, पालक्काड और वायनाड में कीमत 105 रुपये प्रति किलो, त्रिसूर में 94 रुपये प्रति किलो, कोझिकोड में 91 रुपये प्रति किलो और कोट्टयम में 83 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थीं. मेट्रो शहरों में कुछ ऐसा रहा टमाटर का हाल
कर्नाटक के मैंगलौर और तुमकुर में सोमवार को टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रहीं। धारवाड़ में टमाटर की कीमतें 75 रुपये प्रति किलो और मैसूर में 74 रुपये प्रति किलो पर रहीं. जबकि शिमोगा और बेंगलुरु में टमाटर की कीमतें क्रमशः 67 रुपये और 57 रुपये प्रति किलो पर रहीं. तमिलनाडु के रामनाथपुरम में सोमवार को टमाटर की कीमतें 102 रुपये और चेन्नई में 83 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रहीं. अगर मेट्रो शहरों की बात करें तो मुंबई में टमाटर 55 रुपये, दिल्ली में 56 रुपये, कोलकाता में 78 रुपये और चेन्नई में 83 रुपये प्रति किलो पर रहा.

Related Articles

Back to top button