भारत में कुल कोविड-19 केस 43.70 लाख पार
-
पिछले 24 घंटे में 89,706 नए कोरोनावायरस केस
-
1,115 लोगों की मौत
नई दिल्ली/दि.९– भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढऩे का सिलसिला जारी है. कुल संक्रमितों की संख्या 43.70 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 43,70,128 हो गई है. इस दौरान 1115 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 73,890 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 74,894 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. कोरोनावायरस और उससे फैलने वाली महामारी, यानी कोविड-19 का प्रकोप पिछले कई महीनों से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है…देश में इस रोग की चपेट में आने वालों की तादाद एक लाख, यानी 1,00,000 तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और अब देश में एक लाख केस सिर्फ एक-दो दिन में जुड़ते जा रहे हैं… भारत को 43 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 223 दिन लगे हैं…
तिथि कुल मामले समय लगा
19 मई 1,01,139 110 दिन
3 जून 2,07,615 15 दिन
13 जून 3,08,993 10 दिन
21 जून 4,10,461 8 दिन
27 जून 5,08,953 6 दिन
2 जुलाई 6,04,641 5 दिन
7 जुलाई 7,19,665 5 दिन
11 जुलाई 8,20,916 4 दिन
14 जुलाई 9,06,752 3 दिन
17 जुलाई 10,03,832 3 दिन
20 जुलाई 11,18,043 3 दिन
23 जुलाई 12,38,635 3 दिन
25 जुलाई 13,36,861 2 दिन
27 जुलाई 14,35,453 2 दिन
29 जुलाई 15,31,669 2 दिन
31 जुलाई 16,38,870 2 दिन
2 अगस्त 17,50,723 2 दिन
3 अगस्त 18,03,695 1 दिन
5 अगस्त 19,08,254 2 दिन
7 अगस्त 20,27,074 2 दिन
9 अगस्त 21,53,010 2 दिन
10 अगस्त 22,15,074 1 दिन
12 अगस्त 23,29,638 2 दिन
14 अगस्त 24,61,190 2 दिन
15 अगस्त 25,26,192 1 दिन
17 अगस्त 26,47,663 2 दिन
18 अगस्त 27,02,742 1 दिन
20 अगस्त 28,36,925 2 दिन
21 अगस्त 29,05,823 1 दिन
23 अगस्त 30,44,940 2 दिन
24 अगस्त 31,06,348 1 दिन
26 अगस्त 32,34,474 2 दिन
27 अगस्त 33,10,234 1 दिन
29 अगस्त 34,63,972 2 दिन
30 अगस्त 35,42,733 1 दिन
31 अगस्त 36,21,245 1 दिन
2 सितंबर 37,69,529 2 दिन
3 सितंबर 38,53,406 1 दिन
4 सितंबर 39,36,747 1 दिन
5 सितंबर 40,23,179 1 दिन
6 सितंबर 41,13,811 1 दिन
7 सितंबर 42,04,613 1 दिन
9 सितंबर 43,70,128 2 दिन
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त कोविड-19 के 8,97,394 मरीज एक्टिव हैं. यानी कि या तो इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है या फिर कम लक्षण होने के चलते इन्हें होमआइसोलेट किया गया है. राहत की बात ये है कि इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 34 लाख के करीब पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त 33,98,844 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब हो चुके हैं.
राज्यवार आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 20,131 नए मामले सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश में 10,601, कर्नाटक में 7,866, उत्तर प्रदेश में 6,622 और तमिलनाडु में 5,684 नए मामले सामने आए हैं, इसी तरह मृतकों की संख्या में भी शीर्ष 5 राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 380 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा कर्नाटक में 146, तमिलनाडु में 87, आंध्र प्रदेश में 73 और उत्तर प्रदेश में 71 लोगों की मौत हुई है.