-
अब ५ सितंबर तक हो पायेंगे तबादले
हिं.स./ दि.१५
मुंबई – राज्य के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले अब ५ सितंबर को किए जायेंगे. राज्य सरकार ने यह अवधि बढाते हुए शुक्रवार को गृह विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किये है. शासनादेश के अनुसार पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले की अंतिम तिथि १५ अगस्त थी, इसे बढाकर अब ५ सितंबर कर दी है. इससे महसूस हो रहा है कि गणेश उत्सव के बाद ही पुलिस कर्मचारियों के तबादले होंगे. आगामी गणेश उत्सव में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की अहम जिम्मेदारी होती है. राज्य के सभी विभागों में बडे पैमाने पर तबादले हुए है, लेकिन गणेश उत्सव के कारण पुलिस विभाग में फिलहाल तबादले नहीं है. इससे पहले गुरुवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने आरोप लगाया था कि महाविकास आघाडी सरकार के मंत्री तबादले के नाम पर मोटी रकम कमा रहे है. पाटिल ने सीआईडी से जांच करने की मांग की थी. इससे पहले राज्य में कोरोना खतरे के चलते सरकार ने १५ अगस्त पर १५ प्रतिशत कर्मचारियों के तबादले की अनुमति दी थी. इसके पहले सोशल मीडिया वरिष्ठ आयपीएस अधिकारियों की नई पोस्टिंग को लेकर एक पोस्ट वायरल होने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक सुबोध जयस्वाल ने पुलिस अधिकारियों को चेताया कि फिलहाल तबादले, पोस्टिंग को लेकर लॉबिंग न करे, क्योंकि तबादले गणेश उत्सव के बाद ही होंगे. गुरुवार को हुई एक बैठक में जयस्वाल ने अधिकारियों को यह चेतावनी दी थी. सूत्रों के अनुसार डीसीपी जयस्वाल ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि सितंबर के अंत तक तबादले न किये जाए, इस बीच अधिकारी मलाईदार जगहों पर पोस्टिंग के लिए महाआघाडी सरकार के मंत्रियों के पास जुगाड लगाने में जूट गए हैं. राज्य की महाआघाडी सरकार में शामिल तीनों दलों में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. गृह विभाग राष्ट्रवादी कांग्रेस के पास है. मगर महत्वपूर्ण जगहों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने पसंद के ऑफिसरों को लाना चाहते है. इसके पहले मुंबई पुलिस के डीसीपी तबादले को लेकर भी सरकार का मतभेद सामने आ चुका है.