देश दुनिया

चुनाव के बाद तख्तापलट करने वाले थे ट्रंप

लेकिन मिलिट्री अफसरों ने बना ली थी बड़ी योजना

नई दिल्ली/दि. 16 – अमेरिका में संभावित तख्तापलट को लेकर पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार कैरल लियोनिंग और फिलिप रूकर की किताब में बड़ा खुलासा किया गया है. इसमें बताया गया है कि कैसे टॉप मिलिट्री अधिकारियों ने अनौपचारिक तरीके से योजना बनाकर तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संभावित तख्तापलट करने से रोका था. किताब में बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की योजना की जानकारी के बाद जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन मार्क माइली ने अपने सहयोगियों को चेताया था कि अमेरिका ‘राइकस्टेग जैसी घटना’ देख सकता है.
किताब में बताया गया है कि मार्क माइली के एक पुराने दोस्त ने उन्हें चेतावनी दी थी कि जो बाइडेन की जीत के बाद ट्रंप ‘सरकार पलटने’ की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन माइली ने उन्हें बताया कि यह संभव नहीं है क्योंकि मिलिट्री ट्रंप का साथ नहीं देगी. अधिकारियों ने कहा कि हथियार हमारे पास है इसलिए मुश्किल है यह. हालांकि ट्रंप के इस कदम से मिलिट्री के अंदर थोड़ा डर भी पैदा हो गया जिसके बाद अधिकारियों ने एक-एक करके इस्तीफे की योजना बना ली थी वहीं एक और योजना के तहत अधिकारियों ने भविष्य में स्थिति पर काबू पाने के लिए सेना के साथ रणनीति बनाने लगे थे.

Related Articles

Back to top button