देश दुनिया

तृप्ती देसाई गिरफ्तार

शिर्डी पहुंचने से पहले ही पुलिस ने लिया हिरासत में

अहमदनगर/दि.१० – शिर्डी पुलिस द्वारा भेजी गयी नोटीस की अनदेखी करते हुए शिर्डी की ओर निकली भूमाता ब्रिगेड की तृप्ती देसाई को शिर्डी पुलिस ने पुणे-अहमदनगर मार्ग स्थित सुपे टोल नाका पर रोकते हुए गिरफ्तार किया है. इस समय तृप्ती देसाई समर्थकों व पुलिस के बीच काफी हद तक धक्कामुक्की भी की.
बता दें कि, विगत दिनों शिर्डी स्थित साई मंदिर संस्थान में साई मंदिर में दर्शन हेतु आते समय पारंपारिक भारतीय परिधान पहनकर आना अनिवार्य किया था. जिस पर आक्षेप लेते हुए तृप्ती देसाई ने चेतावनी दी थी कि, वे साई मंदिर संस्थान में लगाये गये बोर्ड को हटा देंगी. पश्चात शिर्डी पुलिस ने तृप्ती देसाई को 8 से 11 दिसंबर के बीच शिर्डी नहीं आने की नोटीस जारी की थी. लेकिन इस नोटीस की अनदेखी करते हुए तृप्ती देसाई गुरूवार 10 दिसंबर को शिर्डी जाने हेतु निकली. जिन्हें शिर्डी से 100 किलोमीटर पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button