देश दुनिया

एक यात्री विमान को हाईजैक करने कीे कोेशिश

ईरान के अर्धसैनिक बले ने हाईजैकरों को पकडा

तेहरान/दि.५ – ईरान के अर्द्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने दावा किया है कि अधिकारियों ने गुरुवार रात एक यात्री विमान को उड़ान के दौरान अपहरण किए जाने के प्रयास को नाकाम किया है। ढ्ढक्रष्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि जिस विमान के अपहरण का प्रयास किया गया, वह दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज से उत्तर-पश्चिम के शहर मशहाद जा रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस विमान के अपहरण की कोशिश की गई वह एक फोकर 100 एयरक्राफ्ट था. 334 नंबर की यह फ्लाइट अह्वाज एयरपोर्ट ने 10 मिनट की देरी के बाद गुरुवार की रात 10 बजकर 10 मिनट पर अपनी मंजिल की तरफ रवाना हुई थी. ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ढ्ढक्रहृ्न ने ढ्ढक्रष्ट के हवाले से बताया, अपहरणकर्ताओं की योजना इस प्लेन को हाइजैक करके इसे फारस की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उतारने की योजना थी. एजेंसी ने कहा कि इस विमान पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उनको सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए दूसरी फ्लाइट्स की व्यवस्था की गई और हाइजैकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में सवार सभी लोग बिल्कुल अच्छी हालत में अपनी-अपनी मंजिल पर पहुंच गए और किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई. विभिन्न सूत्रों से पता चला कि इस विमान में करीब 100 यात्री सवार थे.
सरकार न्यूज एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि रिवॉल्यूशनरी गार्ड इस षड्यंत्र की सभी कोणों से जांच कर रहा है. स्थानीय मीडिया ने सुरक्षा विभाग के हवाले से बताया कि प्लेन के लैंड होते ही हाइजैकर को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, गार्ड द्वारा शुक्रवार को की गई इस घोषणा में अपहरणकर्ता की पहचान उजागर नहीं की गई. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि ईरान एयर की उड़ान को मध्य ईरानी शहर इस्फहान में आपातकालीन परिस्थिति में उतारा गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Related Articles

Back to top button