देश दुनियामुख्य समाचार

भाजपा की टिकट लौटाई दो उम्मीदवारों ने

गुजरात में पार्टी को झटका

बडोदा/दि.23– गुजरात भाजपा को उस समय झटका लगा है. जब पार्टी के घोषित दो उम्मीदवारों रंजन भट और भीकाजी ठाकुर ने उम्मीदवारी लौटा दी है. दोनों ही मौजूदा सांसद हैं. बडोदा के सांसद रंजन भट ने कहा कि वे निजी कारणों से चुनाव नहीं लड सकेंगे. वहीं भीकाजी ठाकुर की जाति को लेकर विवाद शुरू हैं. इसलिए उन्होंने चुनाव से दूर रहना बेहतर समझा. एक ओर जहां लोकसभा चुनाव में विजय की गारंटी न रहने पर भी कई लोग उम्मीदवारी के लिए फिल्डिंग लगाते हैं, गुजरात ने जीत की गारंटी रहने पर भी दो प्रत्याशियों ने चुनाव न लडने की घोषणा की है. दोनों ने अलग-अलग कारण बताए हैं. बता दे कि दीप सिंह राठोड का टिकट काटकर भीकाजी को मौका दिया गया था.

Back to top button