देश दुनिया

किसान संगठनाओं का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन

1500 से अधिक संगठना प्रतिनिधि होंगे शामिल

नई दिल्ली/दि.25 – केंद्र सरकार व्दारा लाए गए नए कृषि कानून का विरोध किसानों व्दारा किया जा रहा है आगे भी कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. जिसमें आंदोलन की आगामी रुपरेखा के संदर्भ में देशभर की किसान संगठनाओं का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया गया है. सिंधु बार्डर पर होने वाले 26, 27 अगस्त को राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के 1500 से अधिक किसान संगठनाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
पंजाब, हरियाणा सहित देशभर के किसान केंद्र सरकार व्दारा लाए गए तीन कृषि कानून का विरोध कर दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे है. इस आंदोलन को कल पूरे 9 महीने पूर्ण होने जा रहे है. इस पार्श्वभूमि पर किसान नेताओं व्दारा दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है. इस अधिवेशन में देशभर की 1500 से अधिक किसान संगठनाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे. अधिवेशन में आगामी आंदोलन की दिशा ठहराई जाएगी ऐसी जानकारी किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने दी है. इस किसान अधिवेशन में किसान नेता राकेश टिकेत व्दारा संबोधित करने की बात कही गई है. उसके अलावा सम्मेलन में 5 सितंबर को होने वाली मुज्जफरपुर में महापंचायत के संदर्भ में भी चर्चा की जाएगी.

Related Articles

Back to top button