देश दुनिया

नागपुर प्राणी संग्रहालय के दो बाघ दिल्ली लाए जाएंगे

प्राणी संग्रहालय संचालक रमेश पांडे ने दी जानकारी

नई दिल्ली/दि.30 – नागपुर गोरेवाडा प्राणी संग्रहालय के दो बाघ दिल्ली प्राणी संग्रहालय में लाए जाएगें साथ ही एक बाघ चेन्नई से तथा गोरेवाडा प्राणी संग्रहालय से ही दो भालू भी लाए जाने की जानकारी प्राणी संग्राहालय संचालक रमेश पांडे ने दी. रमेश पांडे ने बताया कि पिछले सितंबर माह में कानपुर से भी दो रॉयल बंगाल बाघिन लायी गई थी. विविध कारणों के चलते प्राणियों की प्रजातियों में कमी आ रही है. इसे बढाने की उद्देश्य से लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
जिससे प्राणियों की प्रजनन क्षमता बढ सके इस अभियान अंतर्गत चंडीगड से भी दो शाहमृग, दो हिरण मंगवाए गए है. वर्तमान स्थिती में प्राणि संग्रहालय में प्राणियों की संख्या बढाई जा रही है. यह संख्या 93 से बढाकर 100 किए जाने का उद्देश्य प्राणी संग्रहालय का है. विशाखापट्टनम से भी पांच प्राणियों को लाने का प्रस्ताव दिया गया है. ऐसा प्राणी संग्रहालय के संचालक रमेश पांडे ने बताया.

 

Related Articles

Back to top button