* विधानसभा के रण की तैयारी
दिल्ली/दि.9 – आगामी विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे ही करेंगे. इस बात पर दिल्ली में हुई बैठकों में मुहर लग जाने का समाचार है. उद्धव ठाकरे की गुरुवार को यहां कांग्रेस की बडी नेता सोनिया गांधी के साथ बैठक हुई. जिसमें यह बात तय हो जाने का दावा रिपोटर्स में किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि, उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलकात की थी.
* एक अंदाज यह भी
उद्धव ठाकरे राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में जाकर अपने दरवाजे सभी के लिए खुले रखने का सोच रहे हैं. तथापि फिलहाल उन्होंने प्रतिस्पर्धी दलों के नेताओं से मुलाकात नहीं की है. महाविकास आघाडी पर दबाव के लिए अपने दरवाजे खुले रखना आवश्यक रहने का कयास बताया जा रहा. कांग्रेस को लगता है कि, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चुनाव लडना फायदेमंद होगा. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पहले ही यह अनुभव प्राप्त हुआ है. उसकी राज्य में एक से बढकर सीधे 13 सीटें हो गई है.
* सोनिया गांधी से भेंट
दिल्ली दौरे में तीसरे दिन उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मी और पुत्र आदित्य के साथ सोनिया गांधी से भेंट की. दोनों के बीच 50 मिनट तक चर्चा होने की जानकारी देते हुए शिवसेना ठाकरे गट ने बताया कि, उद्धव ठाकरे ने अपने अनेक प्रकरणों के वकील कपील सिब्बल से भी विशेष मुलाकात की.
* भाजपा का दोनों शिवसेना साथ लाने का विचार
इस बीच कहा जा रहा है कि, भारतीय जनता पार्टी ने दोनों शिवसेना को एकत्र करने का प्रयास छेड रखा है. शिवसेना एक हो जाये और एनडीए का हिस्सा बनें, ऐसी भाजपा की बडी इच्छा है. भाजपा इसके लिए उद्धव ठाकरे को मनाने में जुटी है. सभी प्रकार से प्रयत्न कर रही है. कहा तो यह भी जा रहा कि, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक बलिदान भी करने के लिए भाजपा तैयार है. अभी उद्धव ठाकरे की तरफ से कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला है. किंतु यह भी सच है कि, उद्धव ठाकरे ने अपने सभी दरवाजे बंद नहीं किये हैं.